आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय़ यात्रा उत्तर प्रदेश में है और रायबरेली पहुंच रही हैं... अब तक इस यात्रा में समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए हैं.... अब समाजवादी पार्टी की ओर से एक फाइनल ऑफर कांग्रेस को दिया गया है... समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को 17 सीटों का ऑफर किया है यह सीटों की संख्या के तौर पर सपा की ओर से आखिरी ऑफर है... लेकिन सीट की संख्या से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ सीटों के नाम है कांग्रेस पार्टी मुरादाबाद और बलिया जैसी सीट चाहती, जिस पर बातचीत अटकी पड़ी है.