राहुल गांधी का नामकरण इंदिरा गांधी ने किया था. लेकिन, मजेदार किस्सा ये है कि इंदिरा राहुल नाम अपने बड़े बेटे का रखना चाहती थीं. यानी राजीव का. बाद में ये नाम उन्होंने अपने पोते का रखा. 1984 में अचानक हुई इंदिरा गांधी की हत्या ने राहुल की कहानी को नया मोड़ दे दिया. देखें ये वीडियो.