scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi ED Enquiry, Ajay Maken PC: 'जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा', हेराल्ड केस में राहुल की पेशी पर बोले अजय माकन

Rahul Gandhi ED Enquiry, Ajay Maken PC: 'जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा', हेराल्ड केस में राहुल की पेशी पर बोले अजय माकन

Ajay Maken on Rahul Gandhi ED Enquiry in Herald Case: आज नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से फिर पूछताछ की जानी है. इसको लेकर आज जंतर मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह देखा जा सकता है. इसको लेकर, कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि वे लोग आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे. फिर शाम को राष्ट्रपति से मिलकर गुजारिश करेंगे कि अग्निपथ योजना को रद्द किया जाए. जंतर मंतर पर प्रदर्शन की कांग्रेस को इजाजत मिल गई है. लेकिन इसमें बस हजार लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, ईडी की पूछताछ पर अजय माकन ने कहा कि 'जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा है और सरकार उन्हें रोके. ED दफ्तर से चुनिंदा खबरें लीक हो रहीं हैं. देखें और क्या बोले कांग्रेस नेता.

Rahul Gandhi is to be questioned again in the National Herald case today. Thus, Congress's satyagraha can be seen at Jantar Mantar against this in Delhhi. Congress leader Ajay Maken has told in a press conference that they will conduct Satyagraha at Jantar Mantar today. Then in the evening we will meet the President and request that the Agnipath scheme should be canceled. At the same time, on the interrogation of ED, Ajay Maken said that 'investigating agencies are being misused and the government should stop them. Selected news is being leaked from the ED office. Watch complete video.

Advertisement
Advertisement