scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi ED Summon, Smriti Irani PC: 'यंग इंडिया बनाने के पीछे भ्रष्टाचार', स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

Rahul Gandhi ED Summon, Smriti Irani PC: 'यंग इंडिया बनाने के पीछे भ्रष्टाचार', स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

Smriti Irani PC attacks Congress: राहुल गांधी की ईडी दफ्तर में पेशी और कांग्रेस के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वे बोलीं कि देश की राजधानी में भ्रष्टाचार के समर्थन में आंदोलन हो रहा है, जो जेल से बेल पर है उन्होंने अपने समर्थकों और नेताओं को आह्वान किया है कि आओ दिल्ली को घेरो. एक जांच एजेंसी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा. ईरानी ने आगे कहा कि राहुल गांधी का Dotex Merchandise Pvt Ltd से क्या संबंध है जो हवाला का काम करती है और एजेंसी के निशाने पर है. ईरानी ने आरोप लगाया कि 'यंग इंडिया बनाने के पीछे भ्रष्टाचार है और गांधी परिवार की सेवा करने के लिए ये कंपनी बनी है'. देखें आगे क्या बोलीं स्मृति ईरानी.

Union Minister Smriti Irani held a press conference on Monday on the appearance of Rahul Gandhi in the ED office and the protest made by the Congress against it. She stated that there is a movement in support of corruption in the capital of the country, which is on bail from jail. This protest is being done to put pressure on an investigating agency. Minister Irani further said that what is the relation of Rahul Gandhi with Dotex Merchandise Pvt Ltd. Irani alleged that "corruption is behind the formation of Young India and this company has been formed to serve the Gandhi family". Watch this video.

Advertisement
Advertisement