scorecardresearch
 
Advertisement

'किसानों को नजरअंदाज नहीं, तबाह कर रही Modi सरकार', Rahul Gandhi का हमला

'किसानों को नजरअंदाज नहीं, तबाह कर रही Modi सरकार', Rahul Gandhi का हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मदुरै के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने जलीकट्टू के आयोजन में हिस्सा लिया. राहुल बोले कि तमिल कल्चर को जानकर उन्हें काफी खुशी हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल बोले कि मोदी सरकार किसानों को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को नजरअंदाज नहीं, तबाह कर रही है. अपने चंद दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ऐसा कर रही है.ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Congress leader Rahul Gandhi arrived in poll-bound Tamil Nadu on Thursday to celebrate the annual harvest festival Pongal with the people of the state and “lend moral support” to farmers.After arriving at Madurai from Delhi on Thursday afternoon, Rahul Gandhi reached Avaniapuram in Madurai where he attended a Jallikattu event.Here, Rahul Gandhi launched a scathing attack on Modi government over farm laws. Rahul Gandhi said that PM Modi is not only neglecting farmers, but destroying them. Watch the video.

Advertisement
Advertisement