scorecardresearch
 
Advertisement

लखीमपुर कांड पर संसद में बोले Rahul Gandhi, अजय टेनी के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष

लखीमपुर कांड पर संसद में बोले Rahul Gandhi, अजय टेनी के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे पर संसद तक बवाल हो रहा है. विपक्ष मंत्री का इस्तीफा मांग रहा है. पूछ रहा है कि अजय मिश्रा मंत्री बने रहेंगे तो निष्पक्ष जांच कैसे होगी? राहुल गांधी ने भी लोकसभा में लखीमपुर खीरी कांड का मुद्दा उठाया और अजय टेनी के इस्तीफे की मांग रखी. हंगामे के बाद लखीमपुर कांड पर संसद स्थगित कर दी गई. अजय मिश्रा लगातार सवालों में हैं. कल मीडिया से बदसलूकी का उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. उनके बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर हिंसा में साजिश रचने की बात जांच में सामने आई है. केस में धाराएं तक बदल गई हैं लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि अजय मिश्रा मंत्री पद पर बने हुए हैं. देखें वीडियो.

There is a ruckus in Parliament over the resignation of Union Home Minister of State Ajay Mishra Teni. The opposition is demanding the resignation of the minister. Rahul Gandhi also raised the issue of the Lakhimpur Kheri incident in the Lok Sabha and demanded the resignation of Ajay Teni. The Parliament was adjourned on the Lakhimpur incident. Watch the video.

Advertisement
Advertisement