scorecardresearch
 
Advertisement

'संसद नहीं चलने देने का Rahul Gandhi का पुराना रिकॉर्ड', BJP का Congress पर पलटवार

'संसद नहीं चलने देने का Rahul Gandhi का पुराना रिकॉर्ड', BJP का Congress पर पलटवार

इजरायली स्पाईवेयर पेगासस से भारत में जासूसी के मामले पर देश में राजनीति गरमा गई है. जासूसी कांड को लेकर संसद में आज फिर घमासान हुआ. टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन को संसद सत्र के बाकी हिस्से के लिए निलंबित कर दिया गया. शांतनु सेन ने गुरुवार को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से सदन में कागजात छीनकर फाड़ दिए थे. आज हंगामे के चलते राज्यसभा को दोपहर ढाई बजे तक और लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. जासूसी के आरोपों पर बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार किया है. सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि संसद नहीं चलने देने का राहुल गांधी का पुराना रिकॉर्ड है. इस Video में देखिए और क्या बोले राज्यवर्धन सिंह राठौर.

The uproar over the Pegasus report continued in the Parliament on Friday. TMC MP Santanu Sen was suspended for the rest of the Monsoon Session after he snatched the papers from IT minister Ashwini Vaishnaw and tore them during a heated debate over the Pegasus row. Following the continuous protest by Opposition parties over the Pegasus row, the Lok Sabha was adjourned till Monday. Meanwhile, BJP's Rajyavardhan Singh Rathore attacked Rahul Gandhi over this issue.

Advertisement
Advertisement