scorecardresearch
 
Advertisement

बिना चर्चा के कानून वापसी पर बोले राहुल- तो संसद को बंद ही कर दे सरकार

बिना चर्चा के कानून वापसी पर बोले राहुल- तो संसद को बंद ही कर दे सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर आज संसद की मुहर भी लग गई. विपक्ष कृषि कानूनों की वापसी के बिल पर चर्चा की मांग पर अड़ा था, लेकिन सरकार चर्चा को तैयार नहीं था. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच कृषि कानूनों की वापसी का बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया. अब राष्ट्रपति के मंजूरी मिलते ही तीनों कानून रद्द हो जाएंगे. विपक्ष चर्चा करने की मांग पर अड़ा था, लेकिन सूत्रों ने बताया कि सरकार इस पर चर्चा के लिए इसलिए तैयार नहीं हुआ क्योंकि उसका कहना था कि जब प्रधानमंत्री मोदी खुद माफी मांग चुके हैं तो फिर किस बात की चर्चा. राहुल बोले- बहस से डरती है सरकारदोनों ही सदनों से वापसी के बिल बिना चर्चा के पास हो गए. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बहस से डरती है. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि तीनों कानून वापस होंगे और हमें ये भी पता था कि 3-4 बिजनेसमैन भारत के किसानों से ज्यादा ताकतवर नहीं हैं. देखें ये वीडियो.

After a bill to repeal the Centre’s three contentious farm laws was passed by both Houses of Parliament on Monday without any debate, Congress leader Rahul Gandhi said this shows the government is scared of discussion. The bills were passed amid sloganeering by Opposition leaders in both the Rajya Sabha and the Lok Sabha. While the Opposition MPs were demanding a discussion on the universally accepted repeal bill, the government held that there was no need for any such talks. Watch this video.

Advertisement
Advertisement