scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं, लेक‍िन लगता नहीं बोलने द‍िया जाएगा: राहुल गांधी

संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं, लेक‍िन लगता नहीं बोलने द‍िया जाएगा: राहुल गांधी

संसद में बीजेपी द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देने के लिए राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके ऊपर सरकार के चार मंत्रियों ने संसद में आरोप लगाया है तो वे बात अपनी संसद में ही रखेंगे. उन्होंने कहा कि स्पीकर से बोलने की इजाजत मांगी लेकिन संसद को स्थगित कर दिया गया. देखें.

Rahul Gandhi held a press conference to answer the allegations leveled by the BJP in Parliament. He said that four ministers of the government have accused him in the Parliament, so he answer it in Parliament only. He further said that he sought permission from the speaker to speak but the house was adjourned. Watch Video.

Advertisement
Advertisement