scorecardresearch
 
Advertisement

India की जमीन China को सौंपी, Rahul Gandhi का सरकार पर हमला

India की जमीन China को सौंपी, Rahul Gandhi का सरकार पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारत-चीन के मसले पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरपोक हैं और उन्होंने देश की पवित्र जमीन को चीन को सौंप दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही, इसमें कुछ चीजें हैं जो साफ होनी चाहिए. भारत सरकार की पोजिशन मामले की शुरुआत में थी कि अप्रैल से पहले की स्थिति लागू की जाएगी, लेकिन अब रक्षा मंत्री ने आकर बयान दिया है. कांग्रेस सांसद ने सवाल किया कि हमारी जगह जो पहले फिंगर 4 पर थी, लेकिन सरकार ने अब फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने भारतीय जमीन को चीन के हवाले क्यों दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Congress leader Rahul Gandhi launched an attack over Defence Minister Rajnath Singh’s statement on the Ladakh situation and said Modi government has handed over a piece of Indian territory to China and the Opposition was not allowed to question it. Rahul Gandhi further asked, why have the Indian troops been asked to move back. “Narendra Modi has hand over the ‘Bharat Mata ka tukda’ to China,” said Rahul Gandhi, attacking the Modi government. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement