scorecardresearch
 
Advertisement

'Rahul Gandhi और Robert Vadra में Congress अध्यक्ष बनने का चल रहा कंपटीशन', Sambit Patra का आरोप

'Rahul Gandhi और Robert Vadra में Congress अध्यक्ष बनने का चल रहा कंपटीशन', Sambit Patra का आरोप

लखीमपुर हिंसा पर हो रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. उसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि हम सब ने देखा कि राहुल गांधी ने पोस्टमॉर्टम पर सवाल उठाए. संबित पात्रा ने कहा कि क्या राहुल गांधी मेडिकल एक्सपर्ट हैं? संबित पात्रा ने कहा कि जहां तक राहुल गांधी और गांधी परिवार का सवाल है उनका किसानों से, व्यापारियों से और अन्य वर्गों से कोई लेनादेना नहीं. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी का रवैया गैर जिम्मेदाराना है. देखें और क्या बोले संबित पात्रा.

Soon after Rahul Gandhi spoke to the media and hit out at the central and Uttar Pradesh governments over the Lakhimpur Kheri incident, BJP’s Sambit Patra held a press conference and attacked the Congress leader. 'It is our duty to break the illusion that Rahul Gandhi is trying to spread...Rahul Gandhi showed an irresponsible attitude. It has become their duty to spread the unrest', Sambit Patra said.

Advertisement
Advertisement