scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi बोले- 'Congress में डरने वाले नहीं चाह‍िए', BJP ने बताया आत्मघाती बयान

Rahul Gandhi बोले- 'Congress में डरने वाले नहीं चाह‍िए', BJP ने बताया आत्मघाती बयान

राहुल गांधी ने 23 सेकंड में एक तीर से दो निशाना लगाए, एक तीर अपनी पार्टी पर चलाया तो दूसरा RSS पर. राहुल ने 5 बड़ी बातें कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के लिए नियुक्त किए गए वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा निडर है. वहीं दूसरी बड़ी बात ये बोली कि कांग्रेस में कई नेता डरपोक है, इसलिए कांग्रेस में डरने वाले नहीं चाह‍िए हैं. RSS प्रेमी नेता कांग्रेस छोड़ दें. कांग्रेस को निडर DNA चाहिए है, जो लड़ेगा वो ही कांग्रेस में रहेगा. देखें ये वीडियो.

Congress leader Rahul Gandhi had virtually addressed over 3,500 social media volunteers of the party from across the country. During his address, he urged them to be fearless and to involve more people. At the same time, he clearly stated that Congress does not need scared partymen. Reacting to this, BJP has stated this as a self-destructive remark. Watch this video.

Advertisement
Advertisement