कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी है. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया है. अपने ट्वीट में एक विदेशी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का हवाला दिया. राहुल गांधी ने आज गुरुवार को अपने ट्वीट के साथ कंटेंट से भरा एक फोटो भी शेयर की, जिस पर लिखा हुआ है कि पाकिस्तान की तरह अब भारत भी ऑटोक्रेटिक है. भारत की स्थिति बांग्लादेश से भी खराब है. इसमें स्वीडन स्थित इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर अब जोरदार बहस छिड़ गई है. आज हल्ला बोल में राहुल गांधी के इस ट्वीट पर संबित पात्रा ने सवाल उठाए. जिस स्टडी के हवाले से राहुल गांधी ने डेमोक्रेसी पर सवाल उठाए, उस स्टडी का संबित पात्रा ने चीन और पाकिस्तान से कनेक्शन बताया. इस वीडियो में देखें क्या बोले संबित पात्रा.
Congress MP Rahul Gandhi on Thursday said that India is no longer a democratic country.The Congress leader cited a report of Sweden-based Varieties of Democracy (V-Dem) Institute which stated that “India is, in this aspect (censorship) now as autocratic as is Pakistan, and worse than both its neighbors Bangladesh and Nepal". The tweet by Rahul Gandhi was bound to drag attention. Referring to Rahul Gandhi's tweet, BJP spokesperson Sambit Patra questioned Congress leader. Sambit Patra also established a link between the Sweden study and Pakistan-China. Watch the video to know what Sambit Patra said.