राहुल गांधी का सात दिवसीय ब्रिटेन दौरा शुरू हो गया है. लंदन पहुंचते ही राहुल गांधी बदले लुक नजर में आए. वे अपने मातृ संस्थान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे. इस दौरान वह बिग डेटा, लोकतंत्र और भारत-चीन संबंधों और द पॉवर ऑफ लिसनिंग इन 21st सेंचुरी जैसे टॉपिक पर बात करेंगे. क्या फिर से उनके भाषण पर बवाल मचेगा?