क्या राहुल गांधी ने देश की सियासत को उत्तर दक्षिण में बांट दिया? बीजेपी ने राहुल पर ऐसे आरोपों की बौछार कर दी है. दरअसल, केरल में राहुल ने उत्तर और दक्षिण के लोगों के बीच ऐसी अजीब तुलना की कि वो तुरंत बीजेपी के निशाने पर आ गए. उत्तर के लोगों की सियासी और मुद्दों की समझ पर राहुल के सवाल उठाने से सियासी तूफान आ गया. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने राहुल के बयान पर एतराज किया. शुरुआत स्मृति इरानी ने की जिनसे अमेठी में राहुल हारे थे. राहुल के इस बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें घेरा है. सीएम योगी ने कहा कि हम पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has targeted the former Congress president Rahul Gandhi fiercely. Yogi targeted Rahul on Tuesday night tweeting a statement given in Kerala by Rahul Gandhi. In this video, watch the what CM Yogi said.