राहुल गांधी के एक बयान से एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है. केरल मे जाकर राहुल ने उत्तर और दक्षिण के लोगों की ऐसी अजीब तुलना कर दी कि वो तुरंत बीजेपी के निशाने पर आ गए. पार्टी के कई बड़े नेताओं ने राहुल के बयान को विभाजनकारी सोच वाला बताया है. वायनाड से कांग्रेस सासंद राहुल गांधी मंगलवार को केरल एश्वर्य यात्रा के समापन के मौके पर त्रिवेंद्रम में थे. अपनी सीट वाले राज्य केरल की तारीफ करते करते राहुल उत्तर भारत वालों को कमतर बता बैठे. उनकी सियासी समझ को लेकर सवाल उठा दिए. वीडियो में देखिए उत्तर और दक्षिण के लोगों की राहुल ने कैसी अजीब तुलना कर दी.
Senior Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday said he was used to a “different type of politics” in north India and coming to Kerala was “very refreshing” as people are interested in “issues”, triggering an attack from Bharatiya Janata Party (BJP) leaders. In this video watch how Rahul's remark sparked debate.