scorecardresearch
 
Advertisement

Congress को भारी पड़ेगा Rahul Gandhi का उत्तर और दक्षिण पर दिया गया बयान?

Congress को भारी पड़ेगा Rahul Gandhi का उत्तर और दक्षिण पर दिया गया बयान?

दो दिनों में दूसरी बार राहुल गांधी अपने बयान की वजह से विवादों में फंसे हैं. कल उनके उत्तर दक्षिण की सियासत वाले बयान पर घमासान मचा था और आज मछली मंत्रालय वाला बयान दोहराकर उन्होंने नया विवाद खड़ा कर दिया. पुडुच्चेरी में भी उन्होंने मछुआरों के लिए मत्स्य मंत्रालय की मांग की थी, जबकि पशुपालन मंत्रालय में ये विभाग पहले से है. इससे पहले उत्तर और दक्षिण के लोगों की अजीब तुलना करके भी वो बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

For the second time in two days, Rahul Gandhi has landed in controversy due to his statements. Yesterday, the politics started on his North-South statement and today he created a new controversy by repeating the statement of the Fish Ministry. Watch this report

Advertisement
Advertisement