scorecardresearch
 
Advertisement

'सद्दाम और गद्दाफी भी चुनाव जीतते थे', केंद्र पर ऐसे हमलावर हुए Rahul Gandhi

'सद्दाम और गद्दाफी भी चुनाव जीतते थे', केंद्र पर ऐसे हमलावर हुए Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र पर केंद्र सरकार को घेरते हुए एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार राहुल गांधी ने कहा है कि इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी चुनाव जीतते थे. वहां के लोग भी वोट दिया करते थे लेकिन चुनावों की सुरक्षा के लिए कोई संस्थागत ढांचा नहीं था. राहुल गांधी ने ये बयान अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ ऑनलाइन बातचीत में दिया है. राहुल गांधी से अमेरिकी संस्था 'फ्रीडम हॉउस' और स्वीडन की संस्था 'वी डेम इंस्टिट्यूट' की हाल ही में भारत को लेकर की गई टिप्पणी पर सवाल किया गया था. देखें

Congress leader Rahul Gandhi took a dig at PM Modi-led central government saying that electoral democracy can be "destroyed" in the 21st century if one can control social media and institutions and has financial dominance. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement