scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के हालात पर Rahul Gandhi का तंज- सरकार की नाकामी के ल‍िए शुक्र‍िया

Corona के हालात पर Rahul Gandhi का तंज- सरकार की नाकामी के ल‍िए शुक्र‍िया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोध‍ित क‍िया. ज‍िसमें उन्होंने देश में कोरोना के ब‍िगड़ते हालात पर बात करते हुए लॉकडाउन को ज‍ितना हो सके टालने की हिदायत दी और युवाओं समेत बच्चों को कोरोना के प्रत‍ि लोगों को अवेयर करने की जिम्मेदारी भी दी. लेक‍िन इस संबोधन से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट के जर‍िये हमला बोल द‍िया. राहुल गांधी ने कहा क‍ि भारत सरकार की नाकामी के ल‍िए शुक्र‍िया. ऑक्सीजन की कमी से देश जूझ रहा है और प्रधानमंत्री देश को संबोध‍ित करने जा रहे हैं.

Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday hit out at the government over its vaccine policy. In a tweet, he highlighted the shortage of oxygen and accused the government of complacency. "India is gasping for oxygen. Thanks to the Government of India's incompetency and complacency," Gandhi said in the wake of reports of shortage of oxygen.

Advertisement
Advertisement