scorecardresearch
 
Advertisement

सरकार के नकारेपन से जा रही लोगों की जान, लगाया जाए Lockdown: Rahul Gandhi

सरकार के नकारेपन से जा रही लोगों की जान, लगाया जाए Lockdown: Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिना संपूर्ण लॉकडाउन के कोरोना नहीं थमेगा. उन्होंने कहा कि गरीबों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा की गांरटी के साथ लॉकडाउन लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के नकारेपन के कारण कोरोना से लोगों की जान जा रही है.

Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday hit out at the government over spread of Corona. He tweeted, "The only way to stop the spread of Corona now is a full lockdown- with the protection of NYAY for the vulnerable sections. GOI’s inaction is killing many innocent people."

Advertisement
Advertisement