scorecardresearch
 
Advertisement

ब‍िहार चुनाव: राहुल गांधी ने तंज कसते हुए लोगों से पूछा- मोदी जी के भाषण कैसे लगे?

ब‍िहार चुनाव: राहुल गांधी ने तंज कसते हुए लोगों से पूछा- मोदी जी के भाषण कैसे लगे?

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मिलकर सासाराम में रैली की. उसके बाद उन्होंने गया और भागलपुर में भी जन सम्बोधन किया और बिहार के लोगों से वोटों की अपील की. उधर राहुल गांधी ने भी अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत शुक्रवार को ही तेजस्वी यादव के साथ की. अपने भाषण के दौरान राहुल ने पीएम पर निशाना साधा और उनके भाषण पर तंज कसते हुए पूछा, "मोदी जी के भाषण कैसे लगे?" देखें अपनी बिहार की पहली रैली में और क्या बोलेे राहुल गांधी.

Prime Minister Modi, on Friday, held a rally in Bihar with CM Nitish Kumar in Sasaram. After that, he addressed the public in Gaya and Bhagalpur and appealed for votes. On the other hand, Rahul Gandhi also started his election campaign with Tejashwi Yadav on Friday. During his speech, Rahul targeted the PM and while taunting his speech, asked the audience, "Did you like Modi Ji's speech?" See what else Rahul Gandhi said during his first rally in Bihar.

Advertisement
Advertisement