किसानों के आंदोलन का 29वां दिन है और ऐसा लग रहा है कि आंदोलन के खत्म होने का कोई रास्ता नहीं है. कल किसानों ने दो टूक कह दिया है कि सरकारी चिट्ठी पर वो बात करने को तैयार नहीं. किसानों को सरकार से ठोस प्रस्ताव चाहिए. किसानों के समर्थन में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस सांसद राष्ट्रपति से मिलने वाले हैं. उधर, देश के कई शहरों में भी किसानों का आंदोलन फैलता जा रहा है. देखें किसान आंदोलन से जुड़े ताजा अपडेट्स.
Rahul Gandhi will lead Congress MPs' protest march on Thursday from Vijay Chowk to Rashtrapati Bhavan and will submit a memorandum to President Ram Nath Kovind seeking his intervention over farmers' protest.Farmers are protesting at the borders of Delhi since November 26 against the new farm bills 2020.