scorecardresearch
 
Advertisement

भीगी बिल्ली बनना, उंगलियों पर नचाना...Rahul Gandhi ने समझाया मुहावरों का 'मतलब'

भीगी बिल्ली बनना, उंगलियों पर नचाना...Rahul Gandhi ने समझाया मुहावरों का 'मतलब'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुहावरों से सरकार पर प्रहार किया तो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मुहावरों से ही पलटवार किया. राहुल ने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों को उंगलियों पर नचा रही है. किसानों के आंदोलन के समर्थन में जो आते हैं, उसके खिलाफ छापे पड़ते हैं. प्रकाश जावडेकर ने जवाब में कहा - सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली और आपातकाल का जिक्र किया. इतना ही नहीं कांग्रेस के चुनावी प्रदर्शन पर भी उन्होंने तंज किया. और तो और गांधी परिवार पर भी उन्होंने मुहावरे के अंदाज में ही वार किया. देखें बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुहावरा युद्ध.

Congress leader Rahul Gandhi On Thursday launched a three-pronged attack on the government, a day after the income tax department raised the properties of Bollywood filmmaker Anurag Kashyap and actor Taapsee Pannu in an alleged tax evasion case linked with now dissolved Phantom Films. In this video watch what Rahul Gandhi said.

Advertisement
Advertisement