कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान हो चुका है. और राहुल गांधी ने इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. इस बारे में आजतक संवाददाता मौसमी सिंह से बात की कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने. उन्होंने कहा कि राहुल बहुत दूरदर्शी नेता है और अगर उन्होंने ये फैसला लिया है तो कुछ सोच समझ के ही लिया होगा. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के पास दूसरा कौन सा विकल्प है? इस सवाल का जवाब आचार्य प्रमोद ने दिया.