संसद से सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को अब अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा. इससे जुड़ा नोटिस अब से थोड़ी देर पहले उन्हें भेज दिया गया. राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक ये बंगला खाली करना होगा. एक तरफ जहां राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं कांग्रेस में असमंजस है. देखें ये वीडियो.
Rahul Gandhi now have to vacate his government bungalow after leaving the Parliament. The notice related to this was sent to them a while back. Rahul Gandhi will have to vacate this bungalow by 22 April. Watch this video to know more.