कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर अशोक गहलोत का कहना है कि 28 तारीख को वर्किंग कमेटी है. उस दिन तय होगा कि चुनाव अभी हो कि बाद में हो. मेरी तो मुलाकात उनसे होती रहती है, थोड़ी देर पहले भी हुई. उनसे मुलाकात नहीं होगी तो किससे होगी नड्डा से होगी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से हम चर्चा करते रहते हैं चुनाव के बारे में भी.