scorecardresearch
 
Advertisement

एमपी की राह पर राजस्थान, कांग्रेस को सत्ता गंवाने का डर? यह बोले सचिन पायलट

एमपी की राह पर राजस्थान, कांग्रेस को सत्ता गंवाने का डर? यह बोले सचिन पायलट

राजस्थान में राज्यसभा के तीन सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस नेता महेश जोशी ने बीजेपी पर हॉर्सट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए डीजीपी एसीबी के महानिदेशक को शिकायत की. राजस्थान में इन राजनीतिक घटनाक्रम के बीच उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज तक से विशेष बातचीत की. सचिन पायलट ने कहा कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन संख्या बल हमारे पास है. पर्याप्त मात्रा से ज्यादा हमारी सरकार के पास समर्थन है. कांग्रेस एकजुट है. विधायकों के पैसे ऑफर किए जाने पर, उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा देखें इस वीडियो में.

Politics in Rajasthan on fire ahead of Rajya Sabha polls. Chief Minister Ashok Gehlot alleges BJP of horse-trading to destabilise the government in the state. While talking to Aaj Tak, Rajasthan Deputy CM Sachin Polit said Congress is united. We have a number. People will vote for the grand old party. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement