राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार पर राजनीतिक संकट गहरा गया है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच तनातनी खुलकर सामने आ गई है. सचिन पायलट दिल्ली में बताए जाते हैं. वो पार्टी नेतृत्व से मुलाकात की कोशिशों में लगे हैं. सचिन पायलट का आरोप है कि गहलोत उन्हें नजरअंदाज करते हैं. उन्हें सरकार के फैसलों में अहमियत नहीं दी जाती है. उधर गहलोत खेमे का आरोप है कि सचिन पायलट बीजेपी के संपर्क में हैं. खबर है कि आलाकमान दोनों को जल्द दिल्ली बुलाएगा. देखें वीडियो.