scorecardresearch
 
Advertisement

पायलट को कुछ दिन की राहत, सोमवार तक टली सुनवाई

पायलट को कुछ दिन की राहत, सोमवार तक टली सुनवाई

राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई अब हाईकोर्ट में भी लड़ी जा रही है. सचिन पायलट गुट की ओर से दायर की गई याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. पायलट गुट की ओर से हरीश साल्वे ने अपने तर्क रखे. राजस्थान हाईकोर्ट ने 21 जुलाई तक नोटिस पर रोक लगा दी है. 21 जुलाई तक स्पीकर कोई कार्रवाई नहीं कर सकेंगे. अब सुनवाई सोमवार को सुबह 10 बजे होगी. देखें वीडियो.

Rajasthan High Court on Friday directed the Assembly Speaker to defer his action on the disqualification notices issued to Sachin Pilot and 18 other dissident Congress MLAs till July 21 evening. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement