scorecardresearch
 
Advertisement

समर्थक विधायकों को मलाईदार मंत्री पद! इन शर्तों पर सुलह करेंगे पायलट?

समर्थक विधायकों को मलाईदार मंत्री पद! इन शर्तों पर सुलह करेंगे पायलट?

राजस्थान में सियासी हलचल जारी है. कांग्रेस डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बागी तेवर ने गहलोत सरकार के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. बीजेपी और कांग्रेस में तकरार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शक्ति प्रर्दशन किया. सौ से अधिक विधायकों को साथ दिखाकर संदेश साफ कर दिया है. अब सचिन पायलट भी सुलह के लिए तैयार हैं. कांग्रेस में सुलह के लिए सचिन पायलट ने अपनी कुछ शर्तें रखी हैं. सचिन ने समर्थकों के लिए गृह, वित्त जैसे विभाग चाहते हैं. देखें वीडियो.

Rajasthan CM Ashok Gehlot claimed that more than a hundred of MLAs have reached CM his house and were seen confidently waving at the media. All this drama amid counterclaim by Sachin Pilot claiming he has the support of 25 MLAs. Deputy CM Sachin Pilot ready for reconciliation with Congress. According to sources, Deputy CM demands that his four MLAs be made ministers. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement