राजस्थान के करौली में दबंगों ने पुजारी के ऊपर पहले पेट्रोल छिड़का, फिर आग लगा दी. जयपुर के सवाई माधो सिंह अस्पताल में पुजारी की मौत हो गई. इसके बाद से राजस्थान की सियासत गरम है. राजस्थान पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. परिवार की मांग है कि उन्हें जमीन का आवंटन किया जाए और उनके एक बच्चे को नौकरी दी जाए. इस पर शो में बहस के दौरान आशुतोष ने मीडिया पर सवाल उठाए, देखें इस पर क्या बोले रोहित सरदाना.
A temple priest was burned alive by a few people during a scuffle over a land dispute in Karauli district of Rajasthan on Wednesday. A day later, the priest died due to burn injuries. In this video Aajtak anchor Rohit Sardana asks questions to Sangeet Ragi. Watch