वीर सावरकर को लेकर एक बार फिर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि जेल में बंद सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर ही अंग्रेजों को दया याचिका लिखी थी. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसा कहा गया था कि सावरकर ने अंग्रेजों के सामने कई बार दया याचिका डाली थी. लेकिन सच तो ये है कि सावरकर ने ये सब गांधी जी के कहने पर किया था. उन्हीं के कहने पर उन्होंने जेल में बैठ दया याचिका दाखिल की थी. राजनाथ सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गांधी तो ये कहते थे कि जेल जाना अहिंसा का एक रास्ता है. ओवैसी ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि ये लोग इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता से हटाकर सावरकर को बना देंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Asaduddin Owaisi has quipped that the BJP will soon declare Veer Savarkar as the father of the of nation, in response to Defence Minister Rajnath Singh's earlier comment that Savarkar wrote mercy petitions to the British on Mahatma Gandhi's request. Watch the video for more information.