संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जंग जारी है. बुधवार को सत्र खत्म हो गया, लेकिन मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में जो हुआ, उसको लेकर सरकार और विपक्ष में जंग अभी भी जारी है. कल सदन में जमकर हंगामा हुआ और नौबत यहां तक आ गई कि मार्शल बुलाने पड़े. विपक्ष का आरोप है कि बाहर से मार्शल बुलाकर विपक्षी सांसदों के साथ बदसलूकी की गई. इस बीच राज्यसभा की वो फुटेज सामने आई है, जिसको लेकर ये हंगामा हो रहा है. दोनों पक्ष सदन में हुए हंगामे को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहें हैं. इस बीच सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है. देखिए ये Video.