scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में हंगामे के लिए एक दूसरे को कैसे जिम्मेदार ठहरा रहे सरकार-विपक्ष, देखें

संसद में हंगामे के लिए एक दूसरे को कैसे जिम्मेदार ठहरा रहे सरकार-विपक्ष, देखें

संसद का मॉनसून सत्र पूरी तरह से हंगामे में धुल गया. बुधवार को सत्र खत्म हो गया, लेकिन मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में जो हुआ, उसको लेकर सरकार और विपक्ष में जंग छिड़ गई है. विपक्ष का आरोप है कि बाहर से मार्शल बुलाकर विपक्षी सांसदों के साथ बदसलूकी की गई है. इस बीच अब राज्यसभा की वो फुटेज सामने आई है, जिसको लेकर ये हंगामा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विपक्ष के सांसद राज्यसभा के वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में मार्शल सांसदों को रोकने का प्रयास करने में जुटे थे. वीडियो फुटेज में दिखा है कि सांसदों और मार्शल के बीच लगातार धक्का-मुक्की हुई. देखें कैसे राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर विपक्ष और सरकार एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Due to constant disruptions and adjournments, the Monsoon Session of Parliament was curtailed by two days on Wednesday. On the last day of the session, Rajya Sabha witnessed high voltage drama. The opposition accused the government of manhandling women lawmakers in Rajya Sabha. Whereas the government accused the opposition of misbehaving in the parliament.

Advertisement
Advertisement