scorecardresearch
 
Advertisement

'चेयर की सुरक्षा के लिए 30 मार्शल किए गए थे तैनात', देखें विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले Piyush Goyal

'चेयर की सुरक्षा के लिए 30 मार्शल किए गए थे तैनात', देखें विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले Piyush Goyal

संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जंग जारी है. गुरुवार को पहले विपक्ष ने मार्च निकालकर सरकार पर निशाना साधा और अब सरकार की ओर से पलटवार किया गया. केंद्र की ओर से कहा गया है कि राज्यसभा चेयरमैन को इस पूरी घटना की जांच कर विपक्षी सांसदों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर विपक्ष पर तीखा वार किया. पीयूष गोयल ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष का व्यवहार पूरे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. विपक्ष किसी भी तरीके से सदन को नहीं चलाने देना चाहता था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मार्शल, सुरक्षाकर्मी सिर्फ सदन और चेयर की सुरक्षा कर रहे थे. वह किसी पक्ष के नहीं थे, लेकिन उनके साथ भी विपक्ष के नेताओं द्वारा बदतमीजी की गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Union Minister Piyush Goyal has said no outsider was brought in when a scuffle broke out in Rajya Sabha on Wednesday. He said, wrong information being shared that outsiders who aren’t part of Parliamentary security were brought in. He accused the Opposition of staging a 'drama'. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement