scorecardresearch
 
Advertisement

Rakesh Tikait ने Asaduddin Owaisi को क्यों बताया BJP का 'चाचूजान'? देखें

Rakesh Tikait ने Asaduddin Owaisi को क्यों बताया BJP का 'चाचूजान'? देखें

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बयानों का दौर चल पड़ा है. अभी सूबे में ‘अब्बाजान’ को लेकर राजनीतिक जंग चल ही रही थी कि अब ‘चाचाजान’ की एंट्री हो गई है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने हापुड़ में एक रैली के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का ‘चाचाजान’ बताया. राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चाचाजान असदुद्दीन ओवैसी अब उत्तर प्रदेश में आ गए हैं. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि अगर असदुद्दीन ओवैसी भाजपा को गाली देते हैं, तो उसके खिलाफ कोई केस नहीं दर्ज होता है. क्योंकि ये दोनों एक ही टीम हैं.ओवैसी को चाचाजान बोलने के बारे में आजतक संवाददाता ने किसान नेता राकेश टिकैत से बात की. राकेश टिकैत ने कहा कि कोई बाहर से हमारे प्रदेश में आया, किसी को फायदा देने आया तो उसको सम्मान देना चाहिए. देखें और क्या बोले राकेश टिकैत.

BKU leader Rakesh Tikait on Tuesday called AIMIM chief Asaduddin Owaisi 'BJP's chacha Jaan (uncle)', saying that they are a team. In this video, watch Rakesh Tikait explaining why he called Asaduddin Owaisi BJP's chacha jaan.

Advertisement
Advertisement