scorecardresearch
 
Advertisement

Rakesh Tikait से पूछा- Farm Laws की वापसी का श्रेय क‍िसे? देखें जवाब

Rakesh Tikait से पूछा- Farm Laws की वापसी का श्रेय क‍िसे? देखें जवाब

पीएम मोदी के कानून वापसी के एलान के बाद किसान संगठनों की हलचल और तेज हो गई है. आंदोलन पर डटे किसान तो घर नहीं लौटे, अलबत्ता आगे की रणनीति के लिए बैठकों का दौर तेज हो गया है. बड़ी बात ये है कि किसान संगठन अब तीनों कृषि कानूनों के अलावा दूसरे मुद्दे पर सरकार को घेरने की प्लानिंग कर रहे हैं. सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए आंदोलनकारी किसानों की पूरी रणनीति तैयार है. इस बीच आजतक के साथ एक ख़ास इंटरव्यू में राकेश टिकैत से जब ये पूछा गया कि कृष‍ि कानूनों की वापसी का श्रेय क‍िसानों को या स‍ियासी दलों में से क‍िसे द‍िया जाना चाह‍िए? इसपर देखें क्या था उनका जवाब.

A law to guarantee Minimum Support Price (MSP) for farm produce is a must, farmers gathered at a 'mahapanchayat' in Lucknow said today. Watch this exclusive Interview of Rakesh Tikait on Aaj tak Show Halla Bol

Advertisement
Advertisement