उत्तर प्रदेश चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, किसान नेता भी अपनी कमर कस रहे हैं. 22 नवंबर को लखनऊ में ऐतिहासिक महापंचायत करने का दावा कर रहे राकेश टिकैत ने अबकी बार पूर्वांचल में जोर लगाने का फैसला कर लिया है. इससे पहले 5 सितंबर को जब पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत ने महापंचायत की थी तब बीजेपी को वोट की चोट देने का दम भरा गया था. इसीलिए सवाल है क्या उत्तर प्रदेश चुनाव में किसान आंदोलन बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर देगा? वहीं दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रूस और इरान समेत अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ एक अहम बैठक की. प्रयास अफगानिस्तान के लोगों की मदद का था. पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन पाकिस्तान नहीं आया. देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम.
In today's segment of Prime Time In 7 Minutes, the focus is on Farmer leader Rakesh Tikait's UP mission and Delhi Security Dialogue on Afghanistan. Watch video.