scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से जंग जरूरी या क‍िसान आंदोलन? देखें राकेश ट‍िकैत से अंजना के तीखे सवाल

Corona से जंग जरूरी या क‍िसान आंदोलन? देखें राकेश ट‍िकैत से अंजना के तीखे सवाल

देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच भी किसान आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान काला दिवस मना रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन वापस नहीं होगा. आज आजतक पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से इस मुद्दे पर सवाल किए गए. इस दौरान जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि कोरोना से जंग ज्यादा जरूरी है कि किसानों का आंदोलन, वीडियो में देखें इसपर उन्होंने क्या जवाब दिया?

The Farmer protest continues even during the second wave of the pandemic. Farmer leader Rakesh Tikait says that the movement will not return until the government withdraws the agricultural law. Rakesh Tikait had an exclusive conversation with Aajtak on this issue. During the interview when Tikait was asked whether the fight against corona is more important or the Farmers movement? Watch the video to know what he replied.

Advertisement
Advertisement