Azaan on Loudspeakers: महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लाउडस्पीकरों को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्हें उग्रवादी नेता बताया है. रामदास अठावले ने कहा कि मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का MNS का रुख सही नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि 3 मई को जब MNS के कार्यकर्ता मस्जिद से लाउड स्पीकर हटाने जाएंगे तब उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिद के बाहर खड़े रहेंगे. इस वीडियो में देखें कैसे लाउडस्पीकर और चालीसा ने खड़ा किया राजनीति में बवाल.
Ramdas Athavale hit out on Raj Thackeray amid loudspeaker controversy. Watch this video to know what he said and for more news of politics.