कांग्रेस नेताओं की तरफ से न्योते से इनकार पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि विपक्ष का राम विरोधी चेहरा राष्ट्र के सामने सामने आ गया है. स्मृति इरानी ने कहा कि इंडिया एलायंस में सोनिया जी और कांग्रेस के नेतृत्व ने बार-बार सनातन धर्म का अपमान किया है.
On the refusal of invitation by Congress leaders, Union Minister Smriti Irani has said that the anti-Ram face of the opposition has come forward in front of the nation. Smriti Irani said that Sonia ji and the leadership of Congress in India Alliance have repeatedly insulted Sanatan Dharma.