पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता रामविलास पासवान का 12 जनपथ स्थित बंगला आज खाली कराया जा रहा है. यहां पर शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन मकान खाली नहीं हुआ. यहां चिराग पासवान अपनी मां के साथ रह रहे थे. आज चिराग पासवान दिल्ली में नहीं हैं. आपको बता दें इस मकान में रामविलास की एक मूर्ति भी लगा दी गई थी. शहरी विकास मंत्रालय लगातार ये कह रहा थी कि मकान दूसरे मंत्रियों को आवंटित हो चुका है इसलिए इसे खाली कर दिया जाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.