scorecardresearch
 
Advertisement

Randeep Surjewala on Rahul Gandhi ED summon: 'राहुल गांधी पर बीजेपी क्यों हमलावर', कांग्रेस ने ईडी की पूछताछ पर उठाए सवाल

Randeep Surjewala on Rahul Gandhi ED summon: 'राहुल गांधी पर बीजेपी क्यों हमलावर', कांग्रेस ने ईडी की पूछताछ पर उठाए सवाल

Randeep Surjewala on Rahul Gandhi ED summon: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से आज फिर ईडी पूछताछ करेगी. राहुल... गांधी सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर जाएंगे. राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह बोले कि भाजपा के निशाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस ही क्यों है? क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने की साजिश है ED की कार्यवाही? सुरजेवाला ने आगे पूछा कि क्या राहुल गांधी मोदी सरकार द्वारा चंद धन्ना सेठों के हित साधने में रोड़ा बने हैं? देश की आवाज उठाने पर राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है. देखें आगे क्या बोले रणदीप सिंह सुरजेवाला.

After being questioned for over 10 hours by the Enforcement Directorate in the National Herald money laundering case on Monday, Congress MP Rahul Gandhi is all set to depose before the federal probe agency again today. Amid this, Congress spokesperson Randeep Singh Surjewala attacked BJP Government in a press conference saying that 'Rahul Gandhi exposed the nexus between a handful of industrialists and the Modi government. So, there is trouble with Rahul Gandhi. Chronology samajhiye (Understand the chronology). The Modi government has furiously attacked the voice of integrity by hiding behind the Election Management Department (ED)'. Watch this video.

Advertisement
Advertisement