क्या मोदी को हराना नामुमकिन है? विरोधी कहते हैं नहीं, लेकिन कम से कम आंकडे इसी ओर इशारा करते हैं. 2014 में मोदी युग की शुरुआत के बाद से बीजेपी का ग्राफ लगातार चढ़ रहा है और कांग्रेस का वजूद कमजोर होता जा रहा है. क्षेत्रीय पार्टियां ताकत तो लगा रही हैं लेकिन मोदी के आगे ज्यादा कुछ कर नहीं पा रहीं. इसी मुद्दे पर बहस के बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस को नसीहत दी है. देखें
The BJP on Thursday registered a resounding victory in Uttar Pradesh, Manipur, Uttarakhand and Goa. Amidst the debate on this issue, Rashtriya Janata Dal spokesperson Ajay Alok has given advice to the Congress. Watch video.