scorecardresearch
 
Advertisement

देश में राशन कार्ड का प्रमाणीकरण 80% जबकि Delhi में शून्य - Sambit Patra

देश में राशन कार्ड का प्रमाणीकरण 80% जबकि Delhi में शून्य - Sambit Patra

केजरीवाल सरकार के घर-घर राशन पहुंचाने की योजना झटका तब लगा जब केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी. दिल्ली सरकार अपनी योजना के लिए पूरी तरह से तैयार थी. इस पर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्र के वन नेशन वन राशन कार्ड के रूल को फॉलो नहीं किया और जहां एक तरफ देश में राशन कार्ड का प्रमाणीकरण 80% है, दिल्ली में ये शून्य है. देखें वीडियो.

The Kejriwal government's plan to deliver ration door-to-door hit a roadblock, the central government has banned it. BJP National Spokesperson Sambit Patra accused Delhi CM Arvind Kejriwal of not following the rule of the One Nation One Ration Card of the Center. He said that the authentication of ration cards in the country is 80%, in Delhi it is zero. Watch video.

Advertisement
Advertisement