एंटीलिया मामले में मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का लेटर अब उद्धव सरकार के गले की फांस बनता नजर आ रहा है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर जमकर हमला कर रहा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है वो विकास नहीं, वसूली है. उन्होंने आगे कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब किसी पुलिस कमिश्नर ने लिखा हो कि राज्य के गृह मंत्री ने मुंबई से 100 करोड़ रुपये महीना वसूली का टार्गेट तय किया है. जब एक मंत्री का टार्गेट 100 करोड़ रुपये है तो बाकी के मंत्रियों का कितना होगा? देखें वीडियो.
Union minister and BJP leader Ravi Shankar Prasad on Tuesday claimed that the Uddhav Thackeray-led Maharashtra government was operating with the sole purpose of extorting money from people. Addressing a press conference, Ravi Shankar Prasad said that the MVA government in Maharashtra was not named ‘Maharashtra Vikas Aghadi’ but ‘Maharashtra Vasooli Aghadi’. Watch the video for more information.