scorecardresearch
 
Advertisement

Prashant Kishor: तो इसल‍िए कांग्रेस के नहीं हुए प्रशांत क‍िशोर, सामने आईं ये वजहें

Prashant Kishor: तो इसल‍िए कांग्रेस के नहीं हुए प्रशांत क‍िशोर, सामने आईं ये वजहें

क्या प्रशांत किशोर कांग्रेस का हिस्सा होंगे या नहीं, ये सवाल राजनीति के गलियारे में पिछले पंद्रह दिन से गूंज रहा था और हर दिन की गूंज तेज हो रही थी. मगर इस गूंज पर आज खामोशी वाली चिड़िया उड़ी और जवाब आया नहीं, प्रशांत किशोर कांग्रेस नहीं ज्वाइन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर के नाम पर कांग्रेस में अंदरूनी विरोध था. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर के नाम पर सहमत नहीं थे. इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) का तेलंगाना राष्ट्र समिति के साथ किया गया गठजोड़ भी दोनों के बीच बातचीत टूटने की अहम वजह माना जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

The speculations of Prashant Kishor joining Congress was going on for the last fifteen days. But today Surjewala made it clear that Prashant Kishor will not join the Congress. According to sources, there was an internal feud in the Congress over Kishor's name. Watch this report.

Advertisement
Advertisement