scorecardresearch
 
Advertisement

JNU का बदलेगा नाम? Congress नेता बोले- BJP की अपमान करने की आदत

JNU का बदलेगा नाम? Congress नेता बोले- BJP की अपमान करने की आदत

जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगने के बाद नाम बदलने के मांग भी उठने लगी है. बीजेपी महासचिव और कर्नाटक के पूर्व मंत्री सीटी रवि ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी रखा जाए. बीजेपी की तरफ से उठी इस मांग पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि बीजेपी की आदत हो गई है जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी, इन्दिरा गांधी का अपमान करना. देखें और क्या बोले राशिद अल्वी.

BJP General Secretary CT Ravi demanded that Delhi’s Jawaharlal Nehru University be rechristened after Swami Vivekananda. Reacting to this, Congress leader Rashid Alvi slammed BJP. Rashid Alvi said that BJP has got used to insult Jawaharlal Nehru, Indira Gandhi and Rajeev Gandhi. Watch what else Rashid Alvi said.

Advertisement
Advertisement