महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र से राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव है. छठी सीट पर बीजेपी और शिवसेना के बीच मुकाबला है. एमवीए ने छठी सीट पर जीत को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को अपने विधायकों की पांच सितारा होटल में बाड़ेबंदी कर चुकी हैं. आज मुंबई के होटल ताज प्रेसिडेंट में बीजेपी विधायकों की मीटिंग के बाद उन्हें कहा गया है कि वो फोन पर बात ना करें, फोन ट्रैक हो सकता है, मुंबई से बाहर ना जाएं और पार्टी की आंतरिक रणनीति पर किसी से बात ना करें.