बिहार चुनाव में सीएम पद के दावेदार को लेकर महागठबंधन में तनाव बढ़ गया है. लालू यादव ने तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस इसे मानने को तैयार नहीं है. कांग्रेस का स्पष्ट कहना है कि वे बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा सीटों के बंटवारे पर भी दोनों पार्टियों के बीच असहमति है.